Friday, September 27, 2024

ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे जारी, कमांडो के हवाले किया गया गेट नंबर 4

लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का आज दूसरा दिन है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम आज सुबह करीब आठ बजे ज्ञानवापी पहुंची और सर्वे का काम शुरू किया। दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष के लोग भी मौजूद हैं। आज एएसआई की 61 सदस्यीय टीम के 53 सदस्य परिसर में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि ASI की टीम आज सीढ़ी लेकर ज्ञानवापी गयी है। वहीं कमिश्नरेट ख़ास सतर्कता बरत रही है।

कमांडो के हवाले किया गया गेट नंबर चार

ज्ञानवापी, काशी विश्वनाथ, बुलानाला, मैदागिन, गोदौलिया चौराहा समेत शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस एक्टिव मोड में है। ज्ञानवापी सर्वे के हर मूवमेंट पर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और डीएम एस. राजलिंगम की पैनी नजर है। काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 की जिम्मेदारी ट्रू पैरा कमांडो को दी गयी है। मंदिर परिसर के एक किमी के दायरे में कमांडो गस्त कर रहे हैं। केवल पैदल यात्रियों को मंदिर की तरफ जाने दिया जा रहा है।

सर्वेक्षण से मुस्लिम पक्ष संतुष्ट

इसी बीच मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज अहमद ने ASI सर्वे पर कहा है कि हम परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण से संतुष्ट है। कल तक हम इसमें भाग नहीं ले रहे थे लेकिन आज शामिल हुए हैं और ASI टीम की सहायता भी कर रहे हैं

Latest news
Related news