Friday, November 22, 2024

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे जारी, ओवैसी बोले- 6 दिसंबर को नहीं दोहराया जाए

लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का आज दूसरा दिन है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम आज सुबह करीब आठ बजे ज्ञानवापी पहुंची और सर्वे का काम शुरू किया। दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष के लोग भी मौजूद हैं। जिसमें दो वकील समेत तीन पैरोकार सहयोग कर रहे हैं। वहीं ज्ञानवापी सर्वे को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। ओवैसी ने कहा कि जब ज्ञानवापी ASI की रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाएगी तो कौन जानता है कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी? आशा है कि 23 दिसंबर 6 दिसंबर की पुनरावृत्ति नहीं होगी। पूजा स्थल अधिनियम के संबंध में अयोध्या फैसले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का अनादर नहीं होना चाहिए। उम्मीद है कि 1000 बाबरियों के लिए फ्लडगेट्स नहीं खोले जायेंगे।

पहले दिन 7 घंटे में तैयार हुई परिसर की आकृति

ज्ञानवापी परिसर में कल सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान ASI टीम द्वारा परिसर को 3 हिस्सों में बांटा गया। तीनों हिस्सों का बारीकी से सर्वे किया जा रहा है। परिसर के कोने-कोने की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गयी है। पश्चिमी दीवार का बारीकी से सर्वे किया गया है। देवी-देवताओं की आकृतियों का मेजरमेंट किया गया है। बता दें कि कल ज्यादातर कागजी वर्क किया गया। जबकि आज रेडिएशन के जरिए जांच को आगे बढ़ाया जायेगा।

Latest news
Related news