Sunday, November 10, 2024

उत्तर प्रदेश: ज्ञानवापी में आदि विश्वेश्वर की पूजा को लेकर आज सुनवाई, अदालत के फैसले का इंतजार

लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर में आदि विश्वेश्वर की पूजा के लिए मामले को लेकर शनिवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन शिखा यादव की अदालत में होगी। सावन में अधिमास के कारण पूजा की अनुमति जरुरी बताई गई है.

पूजा मामले में आज सुनवाई

आपको बता दें कि ज्ञानवापी में आदि विश्वेश्वर की पूजा करने के मामले में शनिवार यानी आज सुनवाई होगी। जानकारी के अनुसार यह वाद ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिष्य व आदि विश्वेश्वर डोली रथ यात्रा के राष्ट्रीय प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार की ओर से दाखिल किया गया है. बता दें, इसमें स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश और अन्य को पक्षकार बनाया गया है. सावन में अधिमास की वजह से पूजा की अनुमति को आवश्यक बताया गया है.

वाद में क्या कहा गया ?

अधिवक्ता के माध्यम से वाद में कहा गया कि हिन्दू धर्म के लोग सावन के अधिमास में मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करते हैं. उसमे कहा गया कि ज्ञानवापी परिसर में साक्षात शिवलिंग प्रकट हुआ है. शिवलिंग की पूजा जरूरी है. ज्ञानवापी परिसर में प्रकट हुए आदि विश्वेश्वर की पूजा-अर्चना का अधिकार दिया जाना चाहिए।

डॉ द्विवेदी ने पूजा की कही थी बात

वादी के अधिवक्ता डॉ, एसके द्विवेदी ने बुधवार को कहा था कि अधिमास में पूजा-अर्चना का अधिकार मिलाना चाहिए। वहीं शासकीय अधिवक्ता महेंद्र पांडेय ने सरकार की ओर से इसका विरोध किया था. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद पक्षकारों को नोटिस देने की समय सीमा में छूट देने के अनुरोध को स्वीकार किया था, साथ ही वाद को मूलवाद के रूप में पंजीकृत कर सुनवाई के लिए 5 अगस्त की तिथि तय की थी.

आपत्ति दाखिल करेगा कमेटी

शुक्रवार को जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में ज्ञानवापी परिसर को सुरक्षित और अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों के प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई थी. इसी बीच अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा। जिसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 9 अगस्त तिथि तय कर दी.

Latest news
Related news