लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर में जुमे की नमाज खत्म हो गयी है। सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने पहुंचे थे। कुछ देर बाद ASI फिर से सर्वे शुरू करेगी। बता दें कि ज्ञानवापी में चल रहे एएसआई सर्वे को रोक दिया गया है। ASI की टीम ज्ञानवापी परिसर से निकल गयी है।
चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
सर्वे को लेकर सुरक्षा का ख़ास ख्याल रखा गया है। ज्ञानवापी के 300 मीटर पर वज्र वाहन लगाये गये हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के सभी गेट्स पर आरआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है। जबकि एटीएस कमांडों ने दरवाजों पर मोर्चा संभाल रखा है। डीएम व पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मालूम हो कि ASI की 64 सदस्यीय टीम में 34 लोग आज ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर रहे हैं।
ख़ास तकनीक से हो रहा सर्वे
बता दें कि ग्राउंड पेनीट्रेटिंग रडार यानी जीपीआर तकनीक के जरिए ज्ञानवापी में सर्वे चल रहा है। यह तकनीक काफी ख़ास मानी जाती है। इसके जरिए बिना जमीन खोदे ही 10 मीटर गहराई तक धातु और अन्य सरंचनाओं के बारे में पता चल जाता है। गौरतलब है कि ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाया था। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वजूखाने को छोड़कर अन्य जगहों पर सर्वे करने को मंजूरी दे दी थी।