लखनऊ। पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भागकर भारत आयी सीमा हैदर को लेकर भारत सरकार ने फिर से अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। सीमा को लेकर भारत सरकार का कहना है कि उससे संबंधित मामले को सुरक्षा एजेंसियां देख रही है। साथ ही भारत से पाकिस्तान गयी अंजू को लेकर भी भारत सरकार की तरफ से बयान आया है।
सीमा हैदर के बारे में भारत का स्टैंड
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से मीडिया बिफ्रिंग के दौरान जब सीमा और अंजू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सीमा अवैध रूप से भारत आयी हुई है। उनके बारे में भारत सरकार का क्या स्टैंड है पहले ही बता दिया गया है। अभी कुछ नया अपडेट नहीं है। जांच हो रही है।
जानिए अंजू को लेकर क्या कहा
वहीं अंजू मामले को लेकर विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह उनका निजी मामला है। यह विदेश नीति से संबंधित मामला नहीं है। उनके बारे में हमने किसी भी पक्ष से कोई ख़ास बातें नहीं सुनी है। बता दें कि अपने दो बच्चों को छोड़कर पाक्सितान गयी अंजू ने 25 जुलाई को इस्लाम धर्म अपनाकर अपने दोस्त नसरुल्ला से शादी कर ली।