Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में IG रैंक के अधिकारी समेत 4 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला

यूपी में IG रैंक के अधिकारी समेत 4 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला

लखनऊ। यूपी में एक IG रैंक के अधिकारी समेत 4 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। संतोष सिंह के रिटायरमेंट के बाद अब के एजिल्ररसन वाराणसी कमिश्नरेट के ज्वाइंट CP होंगे। जबकि राजधानी लखनऊ में DCP साउथ रहे विनीत जयसवाल का चंदौली किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। अब वो लखनऊ में […]

Advertisement
  • August 1, 2023 12:13 pm IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी में एक IG रैंक के अधिकारी समेत 4 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। संतोष सिंह के रिटायरमेंट के बाद अब के एजिल्ररसन वाराणसी कमिश्नरेट के ज्वाइंट CP होंगे। जबकि राजधानी लखनऊ में DCP साउथ रहे विनीत जयसवाल का चंदौली किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। अब वो लखनऊ में ही डीसीपी साउथ पद पर बने रहेंगे। वहीं डॉ मीनाक्षी कात्यायन SP भदोही बनाई गईं हैं जबकि अनिल कुमार को एसपी चंदौली बनाया गया है।


Advertisement