Friday, November 22, 2024

UP: सदन में भिड़े योगी और अखिलेश, तू-तड़ाक पर पहुंची बहस

लखनऊ। यूपी विधानमंडल में सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सीएम योगी एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का मामला उठाया था। जिसके जवाब में सीएम योगी ने भी पलटवार किया। सीएम योगी ने सदन में कहा कि ये जो अपराधी और माफिया हैं, आखिर ये किसके द्वारा पाले गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है, उसे सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालते है और उसके बाद तमाशा भी बनाते हैं। हम इस माफिया( अतीक अहमद) को मिट्टी में मिला देंगे।

उत्तर प्रदेश में ये कैसा रामराज्य

आपको बता दें कि प्रयागराज की घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना पूरी तरह से सरकार की विफलता है। ये रामराज्य है, जहां खुलेआम बंदूकें चल रही हैं? पुलिस- प्रशासन पूरी तरह से विफल है और इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है।

तू-तड़ाक पर आई बहस

वहीं यूपी विधानसभा में योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव में बहस तू-तड़ाक पर भी आ गई। सीएम योगी ने मुलायम के बयान “लड़कों से गलती हो जाती है” का ज़िक्र किया तो इसपर अखिलेश यादव ने पूछा कि स्वामी चिन्मयानंद किसके गुरू हैं। इस पर जवाब देते हुए योगी बोले कि तुम क्या बोलोगे, तुम तो अपने बाप तक का सम्मान नहीं कर पाए। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव की सरकार में मायावती के साथ हुए गेस्ट हाउस कांड का भी ज़िक्र किया।

रामचरितमानस प्रकरण पर बोले योगी

वहीं आज सदन में योगी आदित्यनाथ ने रामचरितमानस पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कुछ लोगों ने रामचरित मानस को फाड़ने का प्रयास किया अगर ये किसी और धर्म के साथ हुआ होता तो आज स्थिति कुछ और होती। जिसकी मर्जी हो वो हिंदुओं का अपमान कर लेते है। आप पूरे हिन्दू समाज को अपमानित करना चाहते हैं?

Latest news
Related news