Friday, November 22, 2024

स्वामी प्रसाद मौर्य को मिला पल्लवी पटेल का साथ, बोलीं- मठ और मंदिर की बात में …

लखनऊ। यूपी में इन दिनों ज्ञानवापी का मुद्दा छाया हुआ है। इसे लेकर खूब राजनीति हो रही है। रविवार को राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी को लेकर एक बयान दे दिया जिसके बाद से इसे लेकर सभी राजनीतिक दल बहस में लग गए हैं। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसे लेकर कहा कि जब तक इस मामले में कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक वो ज्ञानवापी मस्जिद है। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने बौद्ध धर्म और हिंदू धर्म पर भी टिप्पणी की है।

पल्लवी पटेल ने स्वामी प्रसाद का दिया साथ

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक वर्ग के लिए हिंदू धर्म बनाया गया है। भारत की पहचान बौद्ध दर्शन से और बुद्ध से है। अगर हिंदू-बौद्ध एक हैं तो बौद्ध धर्मस्थल क्यों तोड़े गये। बौद्ध धर्म स्थलों को तोड़कर वहां पर मंदिर क्यों बनाया गया। इस मामले में स्वामी प्रसाद को अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल का साथ मिला है।

पीछे रहेंगे मंदिर वाले

पल्लवी पटेल ने बयान दिया है कि बुद्ध की मूर्ति दुनिया की सबसे पुरानी प्रतिमा है। अगर बौद्ध मठ और मंदिर की बात की जायेगी तो मंदिर वाले बहुत पीछे ही रह जायेंगे। इसके अलावा पल्लवी पटेल ने सीएम योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक मामला कोर्ट में विचाराधीन है तब तक इस तरह की बयानबाजी का कोई मतलब नहीं है। वहीं 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पल्लवी पटेल ने कहा कि इस बार INDIA जीतेगा।

Latest news
Related news