लखनऊ। यूपी सरकार ने रविवार को प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेर बदल करते हुए 10 जिलों के पुलिस प्रमुख सहित भारतीय पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। जिन 10 जिलों के पुलिस प्रमुख का तबदला हुआ है, उसमें एक नाम चर्चा में है। ट्रांसफर किये गए पुलिस प्रमुखों में बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी का नाम भी शामिल है।
अब मिली ये जिम्मेदारी
बता दें कि बरेली स्थित पुराना शहर के मोहल्ला जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल हुआ है। जिसमें पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज की गयी। बताया जा रहा है कि इसी वजह से प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में मार्च महीने में प्रभाकर चौधरी को बरेली का एसएसपी बनाया गया था। वहीं अब उन्हें 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का कमांडेंट पद की जिम्मेदारी दी गयी है।
जानिए बरेली में क्या हुआ था?
जानकारी के मुताबिक कांवड़ जत्थे में शामिल डीजे पर सारा बवाल शुरू हुआ। पुलिस ने इस पर आपत्ति जताई जिसके बाद माहौल खराब हुआ। प्रभाकर चौधरी का कहना था कि अराजकतत्वों ने हवाई फायरिंग की, जिसे वजह से लाठीचार्ज करनी पड़ी। लाठीचार्ज के दौरान कुछ महिलाएं भी घायल हो गयी है। जिसके बाद शासन ने कड़ा कदम उठाते हुए प्रभाकर चौधरी का रातों रात ट्रांसफर कर दिया।