Friday, November 22, 2024

UP: सदन में गरजे सीएम योगी, बोले- माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा

लखनऊ। यूपी विधानमंडल में सदन की कार्यवाही शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का मामला उठाया। अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। योगी सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।

सपा माफियाओं की पोषक

अखिलेश यादव के कथन पर सीएम योगी ने सदन में कहा कि हम माफियाओं के खिलाफ हैं। किसी माफिया को नहीं छोड़ेंगे, सबको मिट्टी में मिला देंगे। इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर भी निशाना साधा और कहा कि सपा माफियाओं की पोषक है। बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद को सपा ने विधायक बनाकर प्रश्रय दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि माफियाओं का पोषण तो आप कर रहे हैं। सीएम योगी द्वारा माफियाओं के पोषक कहे जाने पर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री की भाषा पर सवाल उठाया।

घर में घुसकर उमेश पाल की हुई थी हत्या

बता दें कि बसपा विधायक रहे राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उमेश पर सुलेम सराय स्थित उसके आवास पर घुसकर कई राउंड फायर किया और फरार हो गया। इस हमले में उमेश की सुरक्षा में तैनात गनर संदीप निषाद की भी मौत हो गई। हत्या का आरोप उमेश के परिजनों ने अतीक अहमद पर लगाया। गौरतलब है कि अतीक अहमद साल 2005 में हुए बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। जबकि उमेश पाल हत्याकांड का गवाह था।

Latest news
Related news