Thursday, November 7, 2024

लखनऊ: टैक्स ना चुकाने वाले 5 हजार ई-रिक्शा होंगे जब्त, भेजा गया नोटिस

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में 5 हजार से अधिक ऐसे ई-रिक्शों को चिन्हित किया गया है। जिन्होंने दो साल के पंजीकरण के बाद टैक्स नहीं भरा है। इनके खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। सभी ई-रिक्शा मालिकों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है। यदि इन्होंने टैक्स नहीं भरा तो इन सभी ई-रिक्शा को सोमवार से जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी।

प्रशासन के निर्णय से मचा हड़कंप

बता दें कि राजधानी लखनऊ में ई-रिक्शा की संख्या काफी ज्यादा है। इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे ई-रिक्शा वाले हैं, जो बिना टैक्स दिए ही चला रहे हैं। इन सभी ई-रिक्शा को चिह्नित किया जा रहा है, सोमवार तक अगर इन्होंने टैक्स नहीं भरा तो इनका ई-रिक्शा जब्त कर लिया जायेगा। वहीं प्रशासन के इस निर्णय से ई-रिक्शा मालिकों में हड़कंप मच गया है।

Latest news
Related news