Sunday, November 24, 2024

मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य जाकिर हुसैन की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क

लखनऊ। गाजीपुर के बाहुबली नेता एवं पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी और उनके करीबियों के दिन अच्छे नहीं जा रहे हैं। प्रशासन की तरफ से माफिया मुख़्तार और उनके करीबियों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। अभी पिछले दिनों ही प्रशासन ने बांदा जेल में छापेमारी की थी। जहां उन्होंने मुख्तार के बैरक की भी जांच की। इस दौरान मुख़्तार के बैरक में कागजातों के जांच के समय जन्मतिथि और नाम में हेराफेरी देखने को मिली। जिसके बाद माफिया मुख़्तार पर एक और केस दर्ज हुआ है।

मुख़्तार का था ख़ास

वहीं अब मुख़्तार अंसारी के करीबी जाकिर हुसैन पर भी प्रशासन ने नकेल कसी है। दरअसल गाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार को आईएस-191 मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य जाकिर हुसैन की 1 करोड़ की अवैध संपत्ति को कुर्क कर ली। डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की गयी। बता दें कि जाकिर हुसैन गैंगस्टर मामले में जेल में बंद है।

एक करोड़ की संपत्ति जब्त

बताया जा रहा है कि मुख्तार के विकास कंस्ट्रक्शन के पाटनर्स में से एक जाकिर ने गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चक फरीद में लीज पर प्लाट संख्या 211 क और 212 लिया था। इसका क्षेत्रफल 10 हजार वर्ग फ़ीट है। इस जमीन पर वह संगठित अपराध द्वारा की गयी कमाई से पेट्रोल पंप बनाकर चलाता था। इसकी कीमत लगभग एक करोड़ की थी। जिसे शुक्रवार को जब्त कर लिया गया है।

Latest news
Related news