Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • प्रदेश में 9 अगस्त से शुरू होगा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान, सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

प्रदेश में 9 अगस्त से शुरू होगा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान, सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आजादी के अमृत वर्ष में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी के मार्गदर्शन में […]

Advertisement
  • July 28, 2023 8:26 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आजादी के अमृत वर्ष में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ‘मिट्टी को नमन, वीरों का वन्दन’ के संदेश के साथ ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा।

अमर शहीदों का होगा वंदन

बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को कहा कि 9 से 15 अगस्त तक इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों एवं स्थानीय निकायों में शिलाफलकम का लोकार्पण हो। धरती की वंदना करते हुए पौधरोपण हो। वीरों के वंदन भाव के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाये।

हर जगह की मिट्टी से बनेगा अमृत कलश

सीएम योगी ने कहा कि ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम अपने देश और मातृभूमि के लिए श्रद्धा, आदर एवं सराबोर हो जाने के भाव से ओतप्रोत है। इसके तहत हर नगर निकाय एवं विकास खंड से वहां की मिट्टी लेकर एक अमृत कलश तैयार किया जायेगा। प्रत्येक जिले के सभी स्थानीय नगरीय निकायों का एक सम्मिलित अमृत कलश बनाया जायेगा। इसके अलावा हर विकास खंड का एक अलग-अलग अमृत कलश तैयार किया जायेगा। इसे लखनऊ में और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आजादी के अमृत वर्ष की याद में संग्रहित किया जायेगा।


Advertisement