Friday, September 27, 2024

मणिपुर मुद्दे पर बोले अखिलेश, अपने खिलाफ खुद ही ‘अविश्वास प्रस्ताव’ लाये केंद्र सरकार

लखनऊ। मणिपुर में बीते 3 मई से हिंसा जारी है। केंद्र सरकार मणिपुर मामले को लेकर लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर है। यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस घटना को प्रमुखता से उठा रहे हैं। इसे लेकर वो लगातार केंद्र सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर से ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये केंद्र

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि मणिपुर में जो हो रहा है, वो तो इतना वीभत्स है कि भाजपा सरकार को नैतिक और राजनीतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने आप ही, अपने ख़िलाफ़ ही ‘अविश्वास प्रस्ताव’ लाना चाहिए था। इसके अलावा अखिलेश यादव ने आप सांसद संजय सिंह के साथ की कई तस्वीरें भी शेयर की है।

संजय सिंह के धरने में हुए थे शामिल

दरअसल कल अखिलेश यादव संसद भवन पहुंचे थे। जहां वो आप सांसद संजय सिंह के धरने में शामिल हुए और उनका समर्थन किया। मुलाकात के दौरान उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरा और जमकर हमला किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रही।

Latest news
Related news