लखनऊ। मणिपुर में बीते 3 मई से जारी हिंसा जारी है। इसे लेकर मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे पर सदन में बयान और विस्तृत रूप से चर्चा करे। इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा करने के लिए तैयार है।
पक्ष-विपक्ष में तनातनी
ऐसे में संसद के दोनों सदनों में सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। सदन नहीं चलने दिया जा रहा। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता को लेकर समाजवादी पार्टी से सांसद व पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल सरकार पर निशाना साधा है।
जानिए डिंपल ने क्या कहा
मणिपुर मुद्दे पर डिंपल यादव ने कहा है कि विपक्ष संसद में मणिपुर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा चाहता है। मणिपुर में कई महिलाओं को अत्याचार का सामना करना पड़ा है। सरकार को इस पर बयान देना चाहिए।