Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सीएम योगी का विपक्ष पर तंज, बोले- कौआ हंस नाम रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा

सीएम योगी का विपक्ष पर तंज, बोले- कौआ हंस नाम रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा

लखनऊ। विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में हुए महाबैठक के बाद ऐलान किया था कि उनका गठबंधन अब I. N. D. I. A के नाम से जाना जायेगा। इसके बाद इस नाम को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस समेत इसमें शामिल दलों पर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष […]

Advertisement
CM Yogi Adityanath
  • July 26, 2023 6:21 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में हुए महाबैठक के बाद ऐलान किया था कि उनका गठबंधन अब I. N. D. I. A के नाम से जाना जायेगा। इसके बाद इस नाम को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस समेत इसमें शामिल दलों पर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कौआ अगर अपना नाम हंस रख ले तो भी वह मोती नहीं चुगेगा।

भारत विरोधी दृष्टिकोण

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी। नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा। ऐसे ही I.N.D.I.A. नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी। कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा।

INDIA बनाम I.N.D.I.A

इसके बाद सीएम योगी ने एक और ट्वीट करते हुआ कहा कि आपका नाम बदलने से आपका गेम नहीं बदलेगा! यह भारत बनाम I.N.D.I.A है।


Advertisement