लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गयी है। वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नकवी मुस्लिम पक्ष की ओर से बहस कर रहे हैं। कोर्ट में मुस्लिम पक्ष के वकील और राज्य सरकार के महाधिवक्ता भी मौजूद हैं।
सर्वे पर रोक की मांग
दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वेक्षण मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से अपील दाखिल की गयी। जिसमें उन्होंने 21 जुलाई के ASI सर्वे आदेश पर रोक की मांग की। इस मामले में लंच तक फैसला सुना दिया जायेगा। मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने आर्टिकल 227 का हवाला देकर वाराणसी जिला जज के 21 जुलाई के ASI सर्वे के आदेश को HC में चुनौती दी है।
SC ने लगायी थी रोक
इससे पहले ASI ने 24 जुलाई को ज्ञानवापी का 3 घंटे तक सर्वे किया था। इस दौरान एक-एक एक्टिविटी की वीडियो रिकॉर्डिंग की गयी। उधर मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बहिष्कार करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद SC ने 26 जुलाई शाम 5 बजे तक सर्वे पर रोक लगा दिया।