लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वेक्षण मामले में आज मुस्लिम पक्ष की ओर अपील दाखिल की गयी। जिसमें उन्होंने 21 जुलाई के ASI सर्वे आदेश पर रोक की मांग की। इस मामले में इलाहाबाद HC कल सुबह 11 बजे सुनवाई करेगा और लंच तक फैसला सुनायेगा।
नई बेंच का गठन
मालूम हो कि ज्ञानवापी में ASI सर्वेक्षण पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जबकि हिंदू पक्ष की तरफ से भी इस मामले में कैविएट दाखिल की गयी थी। मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच ने बुधवार को नई बेंच का गठन करने का आदेश दिया है।
कल फिर से सुनवाई
वाराणसी जिला जज के फैसले के खिलाफ रिट पिटीशन पर कल फिर से सुनवाई होगी। जस्टिस जयंत बनर्जी की सिंगल बेंच इसे सुनेगी। मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने आर्टिकल 227 का हवाला देकर वाराणसी जिला जज के 21 जुलाई के ASI सर्वे के आदेश को HC में चुनौती दी है।
SC ने लगायी थी रोक
इससे पहले ASI ने 24 जुलाई को ज्ञानवापी का 3 घंटे तक सर्वे किया था। इस दौरान एक-एक एक्टिविटी की वीडियो रिकॉर्डिंग की गयी। उधर मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बहिष्कार करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद SC ने 26 जुलाई शाम 5 बजे तक सर्वे पर रोक लगा दिया।