लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है। इससे पहले दल-बदल का खेल शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में आज कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के कई नेताओं ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इन नेताओं ने थामा बीजेपी […]
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है। इससे पहले दल-बदल का खेल शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में आज कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के कई नेताओं ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
पूर्व मंत्री राजपाल सैनी, पूर्व सांसद अंशुल वर्मा, साहब सिंह सैनी अतिरिक्त बड़ी संख्या में नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन किया है। इसके अलावा सपा नेता जगदीश सोनकर और सुषमा पटेल भी बीजेपी में शामिल हुई है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे।
वहीं आगरा में दक्षिण विधानसभा से BSP की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रवि भारद्वाज व खेरागढ़ से चुनाव लड़ने वाले गंगाधर कुशवाहा ने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं इस खबर से बसपा खेमे में हलचल मची हुई है। यूपी बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने BSP के रवि भारद्वाज और गंगाधर कुशवाहा को पार्टी की सदस्यता दिलाई।