Friday, September 27, 2024

गोरखपुर में योगी: सीएम बोले- भारत के कंकड़-कंकड़ में भगवान शंकर के दर्शन

लखनऊ। यूपी के सीएम व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक किया। सावन की सोमवारी पर सीएम योगी ने भोलेनाथ का विधि विधान से दर्शन-पूजन किया और सभी देव विग्रहों का आशीर्वाद लिया।

शिव महापुराण कथा समापन में शामिल हुए योगी

अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर में आयोजित सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के विश्राम दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि भारत में उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक भक्तों को 12 ज्योतिर्लिंगों के माध्यम से आदिकाल से अलौकिक कृपा का प्रसाद मिलता है। भारत के कंकड़-कंकड़ में भगवान शंकर के दर्शन होते हैं। भोलेनाथ की आराधना से हमें स्वयं के अलावा दूसरों के कल्याण करने की प्रेरणा मिलती रहती है।

ऐसे लोग होते हैं शिव के उपासक

शिव महापुराण कथा समापन में शाामिल हुए सीएम योगी ने कहा कि देवाधिदेव महादेव की कथा सुनने से आनंद और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। शिवालय और ज्योतिर्लिंग सांस्कृतिक एकता को मजबूती देते हैं। शिव का अर्थ ही कल्याण है। इसमें न कपट है, न प्रपंच। जो साधना में लीन होकर समाज और स्वंय के लिए कल्याणकारी है, वास्तव में वहीं शिव का उपासक है।

Latest news
Related news