लखनऊ। यूपी के अलीगढ़ में तेज रफ्तार की कहर से दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गयी। आर्मी की तैयारी कर रहे 5 युवकों को कार ने टक्कर मार दी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 घायल युवकों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। […]
लखनऊ। यूपी के अलीगढ़ में तेज रफ्तार की कहर से दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गयी। आर्मी की तैयारी कर रहे 5 युवकों को कार ने टक्कर मार दी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 घायल युवकों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस और 2 कार की भिड़ंत में 4 की मौत हो गयी। इसमें करीब 5 लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अलग-अलग जनपदों में हुए सड़क हादसों का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने जनहानि पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही आदेश दिया कि दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों का समुचित उपचार कराया जाए। बता दें कि सोमवार को राज्य के एटा, अलीगढ़ और सीतापुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हो गयी।