लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर का एसएसआई जारी है. मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट को अर्जी दे दी है. हालांकि सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष से कोई भी मौजूद नहीं है वहीं सर्वे को लेकर ज्ञानवापी परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ASI का सर्वे सुबह 7 बजे से ही जारी
आपको बता दें कि एएसआई सर्वे सोमवार यानी आज सुबह से जारी है. जिला डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश के आदेश पर भारतीय पुरात्तत्व सर्वेक्षण विभाग वुजूखाने को छोड़कर ज्ञानवापी के पूरे परिसर का सर्वे कर रहा है. बता दें कि सर्वे के दैरान प्रतिवादी, वादी और उनकर एक अधिवक्ता या काउंसल को उपस्थित रहने की मंजूरी दी गई थी मगर सर्वे के लिए मुस्लिम पक्ष नहीं पहुंचा है. इस बीच वाराणसी जिला के आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. जानकारी के मुताबिक कमेटी ने सर्वे के आदेश को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना बताया है. इस याचिका पर आज सुनवाई होगी
क्या थी घटना ?
दरअसल 2021 अगस्त में पांच महिलाओं ने वाराणसी के सिविल जज के सामने एक वाद दायर किया था. इसमें उन्होंने ज्ञानवापी मज्जिद के पास में बने श्रृंगार गौरी मंदिर में रोजाना पूजा और दर्शन करने की अनुमति देने की मांग की थी.
शिवलिंग मिलने का दावा
जानकारी के मुताबिक महिलाओं की याचिका पर जज रवि कुमार दिवाकर ने मस्जिद परिसर का अधिवक्ता सर्वे करने का आदेश दिया था. दावा किया गया था कि मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग है. जबकि, मुस्लिम पक्ष का कहना था कि वो शिवलिंग नहीं, बल्कि फव्वारा है जो हर मस्जिद में मौजूद होता है. मुस्लिम पक्ष के इस बयान के बावजूद हिन्दू पक्ष ने विवादित स्थल को सील कराने की मांग की थी. जिसके बाद कोर्ट ने इसे सील करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश देने के बाद मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.