लखनऊ। कौशांबी में श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि तीस से अधिक लोग घायल हुए हैं. फिलहाल सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
सात लोगों की हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कोतवाली के अलीपुर जीता गांव के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बस में सवार श्रद्धालुओं में से 30 से अधिक लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने 7 लोगों की हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया है. हालांकि बाकी घायलों का उपचार जारी है।
हादसे में साइकिल सवार की मौत
मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार 60 लोग कानपुर शहर के बर्रा मोहल्ले के रहने वाले थे. रविवार को सभी लोग एक टूरिस्ट बस में सवार होकर कड़ा स्थित शक्तिपीठ शीतला धाम पूजा-पाठ करने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि शीतला धाम पहुंचने से पहले सभी ने फतेहपुर में संकटा देवी माता का विधि-विधान से पूजा-पाठ किया। माता संकटा देवी का दर्शन करने के बाद सभी लोगों ने शीतला धाम जाने के लिए निकले। तभी अलीपुर जीता गांव के पास अचानक एक साइकिल सवार बस के सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में बस असतुंलित होकर पलट गई. हादसे में साइकिल सवार फतेहपुर के गौती-बाकरगंज का रहने वाले इंद्रजीत का बेटा राहुल की मौत हो गई।