लखनऊ। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुजफ्फरनगर जिले में 242 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी, अपराधी, माफिया और बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए डबल इंजन की सरकार महाकाल के सामान है। […]
लखनऊ। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुजफ्फरनगर जिले में 242 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी, अपराधी, माफिया और बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए डबल इंजन की सरकार महाकाल के सामान है। बेटियों की सुरक्षा के साथ अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो वो धरती पर नहीं बल्कि रसातल में जायेगा।
मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि लगभग 4 साल बाद उन्हें भागवत भूमि का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। राज्य सरकार जल्द ही यहां पर शुकतीर्थ विकास परिषद् का गठन करने जा रही है। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रतीर्थ में गायों को गुड़ खिलाया। साथ ही मां गंगा की आरती भी की।
इस दौरान पूर्व की सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकार के पास लोगों की आस्था को सम्मान देने की फुर्सत नहीं थी। उन्होंने विरासत का सम्मान नहीं किया और न ही विकास को आगे बढ़ाने का काम किया। शुकतीर्थ विकास परिषद के गठन के बाद विकास को नया आयाम मिलेगा और इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी।