लखनऊ। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद के ऊपर 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी थी। जिसे लेकर आज उनके समर्थक दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जंतर-मंतर पर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रालोद के […]
लखनऊ। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद के ऊपर 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी थी। जिसे लेकर आज उनके समर्थक दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जंतर-मंतर पर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी धरनास्थल पर पहुंचे हुए हैं।
गौरतलब है कि 28 जून को सफ़ेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आये हमलावरों ने अचानक से चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर गोलियां बरसा दी। हमलवारों की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई जिसमें से एक गोली आजाद की कमर को छूते हुए निकल गई। इस घटना में वो घायल हो गए। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
मालूम हो कि दोस्त के घर से लौटते समय भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद पर हमला हुआ था। घटना के बारे में बयान देते हुए DIG अजय कुमार साहनी ने पुष्टि की थी कि आरोपित चंद्रशेखर की बयानबाजी से नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने 28 जून को अचानक चंद्रशेखर पर हमला करने का प्लान बनाया।