लखनऊ। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन ही सरकार और विपक्ष के बीच मणिपुर हिंसा को लेकर टकराव देखने को मिला। वहीं लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे के लिए स्थगित हो गयी है। इस दौरान लोकसभा में पूर्व सांसद अतीक अहमद को श्रद्धांजलि दी गयी। स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में शोकपत्र पढ़ते हुए अतीक के निधन पर शोक व्यक्त किया।
पुलिस के सामने मारा गया था अतीक
बता दें कि 15 अप्रैल की रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर कर दी गई। हत्या के वक़्त दोनों भाई पुलिस की हिरासत में थे तभी मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। शूटरों की पहचान सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है। तीनों इस वक़्त जेल में बंद है।