Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम योगी ने कैप्टन अंशुमान को दी श्रद्धांजलि, स्वजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद

सीएम योगी ने कैप्टन अंशुमान को दी श्रद्धांजलि, स्वजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद

लखनऊ। सियाचिन ग्लेशियर में यूपी के देवरिया निवासी कैप्टन अंशुमान सिंह शहीद हो गए हैं। उनकी उम्र मात्र 26 वर्ष है। यूपी के सीएम योगी ने सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा सीएम ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की […]

Advertisement
  • July 20, 2023 6:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। सियाचिन ग्लेशियर में यूपी के देवरिया निवासी कैप्टन अंशुमान सिंह शहीद हो गए हैं। उनकी उम्र मात्र 26 वर्ष है। यूपी के सीएम योगी ने सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा सीएम ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के नाम पर करने की घोषणा की है।

मदद करेगी राज्य सरकार

सीएम ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

इसी साल फरवरी में हुई थी शादी

बता दें कि शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की एक महीने पहले ही सियाचिन में पोस्टिंग हुई थी। 15 दिन पहले ही कैंप पहुंचे थे। बुधवार सुबह 3 बजे उन्होंने अपनी मां, पापा और पत्नी से बात की थी। इसके करीब आधे घंटे बाद ही शार्ट सर्किट की वजह से टेंट में आग लग गयी। इस हादसे में अपने दोस्तों को बचाते-बचाते अंशुमान वीरगति को प्राप्त हुए। बता दें कि अंशुमान की शादी इसी साल दस फरवरी को पंजाब की रहने वाली स्मृति से हुई थी।


Advertisement