लखनऊ। विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज बेंगलुरु में होने जा रही है। पीएम मोदी को हराने के लिए 24 राजनीतिक पार्टियां कर्नाटक पहुंच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान हुआ था। हालांकि बैठक के दौरान कोई सार्थक फैसला नहीं हो पाया […]
लखनऊ। विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज बेंगलुरु में होने जा रही है। पीएम मोदी को हराने के लिए 24 राजनीतिक पार्टियां कर्नाटक पहुंच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान हुआ था। हालांकि बैठक के दौरान कोई सार्थक फैसला नहीं हो पाया था। ऐसे में सबकी निगाहें बेंगलुरु में होने वाली मीटिंग पर हैं। इसी बीच इस बैठक से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।
अपने ट्वीट में यूपी के पूर्व सीएम अखिलश यादव ने लिखा है कि कर्नाटक आना हमेशा अच्छा लगता है क्योंकि अपनी ज़िंदगी के कई Chapters यहां पढ़े हैं। अब यहां से देश का एक और Historical Chapter लिखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक से History जुड़ी हुई है तो अब Future भी जुड़ेगा।
बता दें कि इससे पहले अखिलश यादव ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि भाजपा सरकार में महंगाई की ऐसी दौड़ लगी हुई है कि 200 पार करके भी टमाटर और अदरक में होड़ मची हुई है।