लखनऊ। विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज बेंगलुरु में होने जा रही है। पीएम मोदी को हराने के लिए 24 राजनीतिक पार्टियां कर्नाटक पहुंच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान हुआ था। हालांकि बैठक के दौरान कोई सार्थक फैसला नहीं हो पाया […]
लखनऊ। विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज बेंगलुरु में होने जा रही है। पीएम मोदी को हराने के लिए 24 राजनीतिक पार्टियां कर्नाटक पहुंच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान हुआ था। हालांकि बैठक के दौरान कोई सार्थक फैसला नहीं हो पाया था। ऐसे में सबकी निगाहें बेंगलुरु में होने वाली मीटिंग पर हैं।
17 और 18 जुलाई को होने वाले बैठक में एजेंडा और मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय किया गया है ताकि इससे कोई ठोस निर्णय निकल कर सामने आ सके। 17 जुलाई यानी कि आज डिनर का कार्यक्रम रखा गया है। TMC प्रमुख मायावती इस डिनर से पहले ही दूरी बना चुकी हैं। हालांकि कल यानी कि 18 जुलाई को होने वाली बैठक में वो शामिल होंगी।
इस बैठक की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। तैयारियों की निगरानी के लिए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है। सोमवार शाम 6 बजे अनौपचारिक बैठक निर्धारित की गयी है जबकि रात 8 बजे रात्रिभोज का कार्यक्रम रखा गया है। वहीं 18 जुलाई को होने वाली बैठक सुबह 11 बजे स शाम 4 बजे तक चलेगी।