Friday, November 22, 2024

यूपी बजट 2023: योगी सरकार के लोकलुभावन बजट की 20 बड़ी घोषणाएं

लखनऊ। योगी सरकार 2.0 ने बुधवार को विधानमंडल में आम बजट 2023 पेश किया है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह यूपी के इतिहास का सबसे भारी भरकम बजट है। आम बजट 2023 में कई अहम योजनाओं का ऐलान किया गया।
बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने इस बजट में सभी तबके के लोगों का ख्याल रखा है।

योगी सरकार 2.0 के 20 बड़े ऐलान

  • स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने के लिए 3600 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया।
  • झांसी और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं के लिए 236 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया।
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे व डिफेंस कॉरिडोर के लिए 550 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • 14 न‌ए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना एवं संचालन के लिए 2491 करोड़ रुपया देने का ऐलान।
  • उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिक रिसर्च एंड डेवलेपमेंट की स्थापना के लिए 20 करोड़ रुपए का ऐलान।
  • निजी नलकूप उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में 50 फीसदी की मिली छूट को अब 100 फीसदी कर दी गई है।
  • कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 585 करोड़ एवं आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 465 करोड़ रुपया देने का ऐलान किया गया है। साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के लिए 1306 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है।
  • वाराणसी, गोरखपुर व अन्य शहरों में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपए का ऐलान।
  • महाकुंभ मेला-2025 के भव्य आयोजन के लिए 2500 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है।
  • महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय, कुशीनगर की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है।
  • प्रदेश में ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी, ताकि बच्चों तक शिक्षा पहुंच सके।
  • मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना व मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान।
  • सूबे में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए 30 करोड़ खर्च किए जायेंगे।
  • मेजर ध्यान चंद्र खेल विश्वविद्यालय के लिए 300 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है। साथ ही सहारनपुर, फतेहपुर और बलिया में स्पोर्टस कॉलेज के निर्माण के लिए 20 करोड़ 50 लाख रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित।
  • प्रयागराज में भजन संध्या स्थल की स्थापना की जायेगी। इसके अतिरिक्त सीतापुर में प्रसिद्ध तपोस्थली नैमिषारण्य में वेद विज्ञान अध्ययन केंद्र की स्थापना होगी।
  • पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या -वाराणसी-चित्रकूट, विन्ध्यांचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम सहित प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का विकास किया जायेगा। शक्ति पीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 50 करोड़ एवं बौद्ध परिपथ के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए प्रस्तावित।
  • उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म लखनऊ बोर्ड की स्थापना हेतु 2.50 करोड़ रुपए का प्रावधान।
  • नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद के लिए 2.50 करोड़ का ऐलान। प्रयागराज में विकास के लिए 40 करोड़ दिए जायेंगे।
  • जेवर एयरपोर्ट में रनवे की संख्या बढ़ाकर 5 करने का प्रस्ताव। 16 घरेलू एवं 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव
  • उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को फ्री कुकिंग गैस सिलेंडर के रीफिल के लिए 3047 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे।
Latest news
Related news