लखनऊ। यूपी में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। गंगा-यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ और नोएडा में बाढ़ जैसे हालात हैं। बारिश की वजह से भीषण गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन जलभराव और बाढ़ की स्थिति ने लोगों के लिए संकट पैदा कर दिया है। अधिक बारिश की वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंचने का अनुमान है। सड़को पर जलभराव की समस्या ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का ये सिलसिला अभी जारी रहेगा। शनिवार को यूपी के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और अंबेडकरनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश को लेकर अलर्ट
वहीं 16 जुलाई को पश्चिमी एवं पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा 17 जुलाई को पश्चिमी यूपी के अनेक जिलों में और पूर्वी यूपी में लगभग सभी जगहों पर गरज के साथ बारिश का अलर्ट है।