लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली-मेरठ हाइवे पर शुक्रवार को कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा की। बता दें कि सीएम योगी सहारनपुर से दिल्ली-मेरठ हाइवे पहुंचे जहां उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित शिवभक्तों पर दोनों हाथों से पुष्प बरसायें। वहीं सीएम को अपने बीच पाकर कावंड़ियों में भी काफी […]
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली-मेरठ हाइवे पर शुक्रवार को कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा की। बता दें कि सीएम योगी सहारनपुर से दिल्ली-मेरठ हाइवे पहुंचे जहां उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित शिवभक्तों पर दोनों हाथों से पुष्प बरसायें। वहीं सीएम को अपने बीच पाकर कावंड़ियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।
मालूम हो कि सीएम योगी के लिए वहां पर विशेष मंच बनाया गया था। जिस पर खड़े होकर उन्होंने पुष्प वर्षा की। इस दौरान कावंड़िये बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आये। सीएम को अपने बीच पाकर कावंड़िये भी बेहद खुश दिखे और उन्होंने योगी-योगी, हर-हर महादेव और जय भोले का उद्घोष किया। सीएम योगी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे।
बता दें कि मेरठ पुलिस लाइन से कमिश्नर, डीएम सहित अन्य बड़े अधिकारियों ने पूरे जिले और जनपद की सीमाओं में कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया। एसएसपी ने मेरठ जिले में कावड़ियों का स्वागत हेलिकॉप्टर से फूल बरसा कर किया। वाराणसी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। गौरतलब है कि यूपी में जबसे योगी सरकार आई है तबसे हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की जाती है।