लखनऊ। अपने पबजी वाले प्यार को पाने के लिए सरहद पार करके भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर जांच एजेंसियों के लिए पहेली बन गई है। सीमा सिर्फ सचिन के प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आ गई या इसके पीछे कोई बड़ा मकसद छिपा हुआ है। सीमा हैदर बड़ी पहेली […]
लखनऊ। अपने पबजी वाले प्यार को पाने के लिए सरहद पार करके भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर जांच एजेंसियों के लिए पहेली बन गई है। सीमा सिर्फ सचिन के प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आ गई या इसके पीछे कोई बड़ा मकसद छिपा हुआ है। सीमा हैदर बड़ी पहेली बन गई है क्योंकि वह आईटी की जानकार है। फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है। राजधानी दिल्ली के समीप 50 दिनों तक रही लेकिन किसी को शक नहीं हुआ। वह किसी साजिश के तहत तो नहीं भारत आई है।
जांच एजेंसियां सीमा के खिलाफ साक्ष्य ढूंढने में लगी हुई है हालांकि अभी तक कोई सबूत हाथ नहीं लगा है। अब तक सीमा ने जो अपनी कहानी बताई है उस हिसाब से भारत आने में उसकी मदद उसके प्रेमी सचिन ने की थी। नेपाल से आगमन के दौरान उसने अपने बच्चों के हिंदू नाम बताये थे। नोएडा पुलिस ने इस मामले में मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स से लेकर मिलिट्री इंटेलिजेंस से बात की है। इसके अलावा ATS और IB भी जांच में लगी हुई है। लेकिन अब तक सीमा का सच बाहर नहीं आया है।
सीमा का कहना है कि उसे पाकिस्तान से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। अगर वह पाकिस्तान वापस जाएगी तो उसे मार दिया जायेगा। इसलिए उसे यहीं जेल में डाल दो। जानकारों का कहना है कि यह हनी ट्रैप का मामला है। आइए क्रमबद्ध तरीके से समझते है अब तक की पूरी घटना।
बता दें कि सीमा हैदर पर यूपी के पूर्व डीजीपी ने भी सवाल उठाये हैं। पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह का कहना है कि सीमा का इस तरह से भारत आना सुरक्षा में बड़ी चूक है। कोई लड़की पबजी खेलने के दौरान प्यार में पड़ जाये और जमीन बेचकर बच्चों के साथ इतनी दूर भारत आ जाये ये महज इत्तेफाक हो सकता है। जिस तरह से सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई और दुबई होते हुए नेपाल आती है और वहां से भारत में आ जाती है। यह अपने आप में चरणबद्ध तरीके से संदिग्ध मालूम पड़ता है। पूर्व डीजीपी ने बड़ी मांग करते हुए कहा है कि सीमा हैदर का नार्को टेस्ट और लाइव डिटेक्टर किया जाये।