लखनऊ। बीते कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में रहने वाली यूपी की PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उसके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद चर्चा में बना हुआ है। दोनों पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल ज्योति के पति आलोक मौर्य ने उस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी पत्नी का मनीष दुबे के साथ नाजायज संबंध है। वहीं ज्योति मौर्य का कहना है कि आलोक और उनका परिवार दहेज़ और फॉर्च्यूनर कार मांग रहे हैं। पति-पत्नी के बीच वो आने से पूरा मामला बिगड़ चुका है। इसी बीच मनीष दुबे के बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है।
मनीष के खिलाफ खोला मोर्चा
दरअसल बुंदेलखंड में सक्रिय गुलाबी गैंग ने मनीष दुबे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुलाबी गैंग की नेता संपत लाल का कहना है कि मनीष दुबे की वजह से महिलाओं की बदनामी हो रही है। अगर मनीष को महोबा से दूसरी जगह नहीं भेजा गया तो वो लोग प्रदर्शन करती रहेंगी और उसके ऑफिस में घुसकर उसे पीटेंगी।
डंडे से पीटा जाएगा मनीष
गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मनीष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो उसके ऑफिस में घुसकर उससे डंडे मारेंगे। इस संबंध में गुलाबी गैंग ने राज्यपाल को संबोधित करते हुए SDM को ज्ञापन भी सौंपा है। गुलाबी गैंग का कहना है कि इस मामले के बाद से लड़कियों के शिक्षा पर असर पर रहा है। पढ़ने गई महिलाओं को वापस घर बुलाया जा रहा है। मनीष और ज्योति केस की वजह से लोग महिलाओं के ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं। अश्लील गानें बजाकर महिलाओं को बदनाम किया जा रहा है। यह सब मनीष दुबे के कारण हो रहा है।