Monday, November 25, 2024

अफजाल अंसारी की अपील पर इलाहाबाद HC में सुनवाई पूरी, 24 जुलाई को आएगा फैसला

लखनऊ। माफिया मुख़्तार के भाई अफजाल अंसारी की अपील पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। बता दें कि गैंगस्टर मामले में सजा के खिलाफ अफजाल की तरफ से अपील दाखिल की गई थी। अफजाल ने रिहाई की मांग की थी। इसके अलावा सजा रद्द करने और जमानत वाली अपील पर भी सुनवाई पूरी हुई। वहीं कोर्ट ने अफजाल की अपील पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट 24 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा।

जानिए मामला

29 अप्रैल को गाजीपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में दोषी ठहराया था। जिसके बाद चार साल की सजा सुनाई गई। इस सजा के आधार पर अफजाल की लोकसभा की सदस्यता भी निरस्त हो गई थी। मालूम हो कि अफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर सांसद बने थे। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मनोज सिन्हा को हराया था।

Latest news
Related news