लखनऊ। यूपी की योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल की आज दूसरा आम बजट पेश कर रही है। बताया जा रहा है कि बजट का आकार 7 लाख करोड़ के आसपास का होगा। इस बजट से युवाओं, महिलाओं एवं किसानों को बहुत उम्मीदें हैं।
हर तबके के लिए है बजट
बजट से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज यूपी का आम बजट पेश होने जा रहा है। यह बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। सीएम ने आगे कहा कि निःसंदेह यह बजट पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप राज्य के गांव, गरीब, किसान नौजवान एवं महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करेगा।
25 हजार से अधिक निवेशकों ने लिया समिट में भाग
वहीं यूपी विधानमंडल में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी, 2023 के बीच यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस समिट में 25 हजार से अधिक निवेशकों ने भाग लिया। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2021-2022 में प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद 16.8 प्रतिशत से अधिक रहा, जो कि देश की विकास दर से भी अधिक है।