Friday, November 22, 2024

सॉफ्टवेयर इंजीनियर था…ये कहां आकर फंस गया, PCS ज्योति मौर्य के बॉयफ्रेंड मनीष का आया बयान

लखनऊ। बीते कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में रहने वाली यूपी की PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उसके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद चर्चा में बना हुआ है। दोनों पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल ज्योति के पति आलोक मौर्य ने उस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी पत्नी का मनीष दुबे के साथ नाजायज संबंध है। बता दें कि मनीष दुबे महोबा में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। वहीं इस मामले पर अब मनीष ने भी चुप्पी तोड़ी है।

काफी परेशान हैं मनीष

जानकारी के मुताबिक मनीष दुबे ने कहा है कि वो इस मामले से काफी परेशान है। यहां तक की अपना प्रोफेशनल काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। मैं तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर था पता नहीं कहां आकर फंस गया हूं। वहीं आलोक के दावे पर कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया पर मनीष ने कहा कि वह तो ये भी नहीं बता सकता कि कितने पेपर होते हैं। ऑप्शनल पेपर कितने होते हैं। इस मामले को बस बढ़ा- चढ़ा दिया गया है।

जानिए कौन है ज्योति मौर्य

ज्योति मौर्य यूपी के बनारस की रहने वाली है। उसके पिता एक छोटी से चक्की की दुकान चलाते है। ज्योति जब ग्रेजुएशन कर रही थीं तभी शादी हो गई। उन्होंने शादी के बाद अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। ज्योति पढ़ने में अच्छी थी तो उनके पति आलोक ने उन्हें प्रयागराज में यूपीपीसीएस की कोचिंग करवाई। साल 2015 में ज्योति का पीसीएस में चयन हो गया और उन्हें 16वीं रैंक मिली। कई जिलों की SDM रहने के बाद अभी वर्तमान में वो बरेली की एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं। आलोक और ज्योति दो जुड़वा लड़कियों के माता-पिता है।

जानिए आलोक मौर्य की कहानी

PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य मोरिया प्रयागराज के निवासी है। उनके पिता पेशे से शिक्षक थे। रिटायर होने के बाद वो प्रयागराज में ही घर बनाकर रहने लगे। आलोक ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज से ही की। ग्रेजुएशन करके वो प्रयागराज में ही परीक्षा की तैयारी करने लगे। जानकारी के मुताबिक पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर इन्हें पहली नौकरी मिली। इसके बाद पुलिस विभाग में भी नौकरी मिली लेकिन किसी कारणवश ज्वाइन नहीं कर पाए।

Latest news
Related news