Wednesday, September 25, 2024

गोरखपुर में वंदे भारत को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की रखी आधारशिला

लखनऊ। अपने दो दिवसीय दौरे पर यूपी पहुंचे पीएम मोदी ने गोरखपुर की गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत की। इस दौरान पीएम लीला चित्र मंदिर देखने पहुंचे और यहां उन्होंने टेसू के फूलों से बने 675 साल पुराने राम-कृष्ण के चित्र को देखा। साथ ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर पीएम मोदी ने करोड़ों की सौगात दी व वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं।

संतों के आशीर्वाद से बनते हैं ऐसे संस्थान

वहीं रेलवे स्टेशन जाने के दौरान पीएम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पहले गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान संतों के आशीर्वाद से बनते हैं। गीता जहां भी हैं वहां साक्षात् कृष्ण भी हैं। यहां पर करुणा, ज्ञान का बोध और विज्ञान का शोध भी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गीता प्रेस भारत को जोड़ने का काम करती है। एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतिनिधित्व करती है। इसने ऐसे समय में 100 वर्ष पूरा किया है जब भारत आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है।

Latest news
Related news