Friday, November 22, 2024

वाराणसी में पीएम मोदी: मिशन 2024 का शंखनाद, सज-धज कर तैयार काशी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले हैं। पीएम की अगवानी के लिए काशी सज-धज कर तैयार है। शुक्रवार दोपहर बाद पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 29 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे व वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ टिफिन बैठक भी करेंगे।

टिफिन बैठक में लेंगे भाग

पीएम मोदी शुक्रवार की देर शाम लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचेंगे। यहां से सीधे वाजिदपुर जाकर जनसभा करेंगे। इसके बाद मंडुवाडीह में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ टिफिन बैठक करेंगे। काशी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है, इस वजह से यह दौरा और भी अहम माना जा रहा है। पीएम के स्वागत के लिए शहर भर में भव्य सजावट देखने को मिल रही है।

सुरक्षा में 20 आईपीएस तैनात

पीएम मोदी की टिफिन बैठक में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहने के दौरान एसपीजी, एनएसजी कमांडो और एटीएस कमांडो की सुरक्षा घेरों में रहने वाले प्रधानमंत्री की बाह्य सुरक्षा घेरे की जिम्मेदारी 20 IPS अफसरों को दी गई हैं।

Latest news
Related news