लखनऊ। यूपी के कानपुर से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा है। दरअसल डेढ़ साल का एक बच्चा सड़क पर खेल रहा था, उसी दौरान एक कार चालक ने बच्चे को रौंद दिया। ताज्जुब की बात ये है कि कार बच्चे को रौंदते हुए निकल गई लेकिन बच्चे को कुछ नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद बच्चा अपने पैरों पर खड़ा होकर चलने लगता है।
आरोपी को पकड़ने की मांग
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग आरोपी कार चालक को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर इलाके का है। यहां के नया शिवली रोड पर चंद्रप्रकाश मोमोज का ठेला लगाते हैं। सोमवार रात उनका डेढ़ साल का बच्चा लकी सड़क पर खेल रहा होता है कि तभी बाईं ओर से एक कार आती है और बच्चे को रौंदती हुई चली जाती है।
जानिए पूरी घटना
इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि कार जानबूझकर बच्चे पर चलाई गई हो। बता दें कि मासूम लकी के साथ एक और बच्चा खेल रहा था। जब कार आ रही होती है तो दूसरा बच्चा भाग जाता है और लकी वहीं पर रह जाता है। कार थोड़ी देर के लिए वहां पर रुकती है और फिर आगे बढ़ते हुए बच्चे को रौंदते हुए चली जाती है। वहीं इसके बाद देखा जाता है कि कार जैसे ही बच्चे के ऊपर से गुजर कर निकलती है वह चंद से सेकंड में ही उठ कर खड़ा हो जाता है। यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।