Friday, November 22, 2024

यूपी: श्रीकृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह मामले में अगली सुनवाई 23 फरवरी को

लखनऊ। मथुरा के श्रीकृष्ण शाही ईदगाह मामले में गुरुवार को एडीजे कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में व्यस्तता के चलते आज इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई अब 23 फरवरी 2023 को की जायेगी। बता दें कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दाखिल रिवीजन वाद पर सुनवाई होनी थी, जो कि अब टल गई है।

फैसला आना बाकी

इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए महेंद्र प्रताप सिंह के एडवोकेट ने बताया कि पिछली सुनवाई के दौरान बहस पूरी हो चुकी थी और आज कोर्ट को फैसला सुनाना था। लेकिन कोर्ट की व्यस्तता के कारण अगली सुनवाई अब 23 फरवरी को होगी।

पुराना है श्री कृष्ण जन्मभूमि जमीन विवाद

मालूम हो कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर पुराना विवाद है। कुल 13.37 एकड़ जमीन पर मालिकाना हक को लेकर विवाद हो रहा है। श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास 10. 9 एकड़ जमीन का मालिकाना हक है, वहीं शाही ईदगाह के पास ढाई एकड़ जमीन का। हिंदू पक्ष की तरफ से यह दलील दी जाती है कि शाही ईदगाह मस्जिद अवैध तरीके से कब्जा करके बनाया गया है। इस मस्जिद को हटा कर, जिसकी जमीन है, उसे सौंप दी जाए।

Latest news
Related news