Tuesday, September 24, 2024

CM योगी का बड़ा फैसला, यूपी में धार्मिक स्थल, स्कूल व हाइवे के पास की शराब दुकानें होंगी बंद

लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब राज्य में धार्मिक स्थल, स्कूल और हाइवे के पास की शराब दुकानें बंद करे दी जायेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश में स्कूलों, हाइवे और धर्मस्थलों के पास चल रही शराब की दुकानें बंद कर दी जाए।

कांवड़ यात्रा के मार्ग में शराब नहीं बिकेगी

इसके अलावा अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर सख्त निगरानी रखी जाए। आगे से सुनिश्चित किया जाए कि इन जगहों पर शराब बेचने की कोई भी दुकान न रहे। मालूम हो कि इससे पूर्व सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा था कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में न शराब बेचने की दुकान हो न ही मांस बेचने वाली।

कर-करेत्तर राजस्व संग्रह में वृद्धि

बता दें कि शनिवार को सीएम योगी ने चालू वित्तीय वर्ष में प्राप्त राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि राज्य के कर-करेत्तर राजस्व संग्रह में वृद्धि हो रही है। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अब तक 46 हजार करोड़ से अधिक की राजस्व प्राप्ति हो चुकी है।

Latest news
Related news