Friday, November 22, 2024

यूपी: एसपी बिजनौर को हुआ ब्रेन हेमरेज , नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती, कार्यवाहक बनाए गए प्रभाकर चौधरी

लखनऊ: बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह को ब्रेन हेमरेज हुआ है। जिसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर रखा गया है। बता दें कि ब्रेन हेमरेज होने पर बुधवार की शाम एसपी दिनेश सिंह को मेरठ भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां से चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया था।

1600 किलोमीटर तक बुखार में चलाई थी गाड़ी

बताया जा रहा है कि फरवरी महीने के पहले सप्ताह में झांसी जनपद की कोर्ट में कुछ केस की एविडेंस होनी थी। जिन पर जाने के लिए दिनेश सिंह ने बिजनौर से झांसी तक का सफर गाड़ी से ही तय किया था। बिजनौर से झांसी जाने और आने के क्रम में एसपी दिनेश सिंह तेज बुखार से तप रहे थे। लेकिन उन्होंने आराम करने के बदले 1600 किलोमीटर तक का सफर गाड़ी से ही तय कर लिया। फिर वहां से लौटते ही वे कांवड़ यात्रा की तैयारियों में लग गए। जिसमें उन्हें बहुत भाग-दौड़ करनी पड़ी। इसके बाद बुधवार की शाम उनकी तबीयत खराब हुई। इस घटना के बाद आईजी समेत महकमे के कई अधिकारी उनका हाल जानने के लिए फोर्टिस अस्पताल पहुंचे रहे हैं।

पिछले 10-12 दिन से आ रहा था बुखार

एसपी की देखरेख में लगे पुलिसकर्मियों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनकी स्थिति में अभी कोई सुधार नहीं आया है। डॉक्टर उनकी हालत में सुधार के लिए प्रयासरत हैं। बताया जा रहा है कि एसपी बिजनौर पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहे थे। पिछले 10-12 दिन से उन्हें बुखार भी आ रहा था।

Latest news
Related news