लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बयान देने के बाद देश की सियासत में हलचल मच गई है। विरोधी दल इसे लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। इसी बीच यूपी के संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मुसलमान नहीं मानेंगे
सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि मुसलमान यूसीसी को लेकर सरकार का फैसला नहीं मानने वाले हैं। सरकार को इसके लिए मौलानाओं और मुफ्तियों से बात करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम सिर्फ उलेमाओं और मुफ्तियों का ही फैसला मानेंगे। ऐसे में सरकार को पहले इनसे बात करनी चाहिए। इसके बाद जो वो लोग फैसला करेंगे वहीं माना जाएगा।
इस्लाम की रूह से फ़तवा जारी
सपा सांसद ने आगे कहा कि मसला मजहब का है। इस्लाम में मौलाना-मुफ्ती सब मौजूद हैं, वो जो भी तय करेंगे हम उन्हें मानेंगे। हम सब सरकार के फैसले के खिलाफ हैं। यूसीसी के खिलाफ हम इसलिए हैं क्योंकि मौलानाओं-मुफ्तियों ने इस्लाम की रूह से फ़तवा जारी कर कहा है कि सबका एक कोड नहीं हो सकता।