लखनऊ। यूपी में मानसून का आगमन हो चुका है। पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। मानसून की शुरुआत में हुई बारिश में ही वाराणसी स्मार्ट सिटी और नगर निगम की पोल खुल गई है। बारिश के कारण वाराणसी नगर निगम के कई क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है। बीती रात हुई बारिश के बाद लोग सुबह में घर से बाहर नहीं निकल पाए। वहीं वाराणसी स्मार्ट सिटी के इस तस्वीर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है।
काशी को वेनिस बना दिया
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मानसून की शुरुआत में ही वाराणसी का यह हाल देखकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बारिश के बाद वाराणसी के एक अंडरपास का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया है। काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया है।
21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
बता दें कि यूपी में इस सप्ताह कई जिलों में बारिश हुई है। बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। अखिलेश यादव द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बाद सड़क पर जलजमाव है और इसमें गाड़ियों का आना-जाना लगा हुआ है। आईएमडी ने शुक्रवार को यूपी के 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।