Tuesday, September 24, 2024

माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने फ्लैट का लोकार्पण आज, CM योगी सौंपेंगे चाबी

लखनऊ। प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर अब गरीबों को बसाया जाएगा। कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने तीन मंजिला इमारत का आज सीएम योगी लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी इस दौरान लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद डीएसए मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं इस मौके पर सीएम योगी चार उद्यमियों को भी सम्मानित करेंगे।

इतने लोगों ने किया था आवेदन

प्रयागराज के लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद से 1731 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई गई थी। आवास बनकर तैयार हो चुका है। पीडीए सचिव अजीत चौहान के मुताबिक 6 हज़ार 60 लोगों के आवेदन मिले थे।

इतने लोगों को मिलेगा फ्लैट

बता दें कि माफिया अतीक अहमद की इस जमीन पर पीएम शहरी आवास योजना के तहत कुल 76 फ्लैट बनाए गए हैं। इसमें लोगों को पार्किंग, कॉमन एरिया और कम्युनिटी हॉल दिया जाएगा। अभी फ्लैटों में फिनिशिंग का काम हो रहा है। बताया जा रहा है कि लॉटरी के माध्यम से 67 लोगों को आवास दिया जायेगा।

Latest news
Related news