लखनऊ। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की कार पर बुधवार को कुछ लोगों ने यूपी के देवबंद में फायरिंग कर दी। अज्ञात हमलावर सफ़ेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आए थे। उन्होंने अचानक से चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर गोलियां बरसा दी। हमलवारों की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई जिसमें से एक गोली आजाद के कमर को छूते हुए निकल गई। इस घटना में वो घायल हो गए और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
स्वस्थ है आज़ाद
चंद्रशेखर आजाद के डॉक्टरों ने जानकरी दी है कि उनका डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड किया गया है। उनके पेट के अंदर कोई गोली नहीं है। डॉक्टरों का पैनल इलाज में लगा हुआ है। उनका कहना है कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है, वो पूरी तरह से स्वस्थ है।
यूपी कांग्रेस ने की आलोचना
वहीं गुरुवार की सुबह सहारनपुर के एसबीडी अस्पताल से उनकी तस्वीरें सामने आई है। जिसमें चंद्रशेखर लेते हुए दिख रहे हैं। जबकि अस्पताल के गेट के बाहर पुलिस फ़ोर्स तैनात है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उधर इस घटना को लेकर यूपी कांग्रेस के प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस ने कहा है कि राजनीति में ऐसी घटनाएं बेहद निंदनीय है। इस हमले की उच्चस्तरीय जांच की जाएं।