लखनऊ। सीएम योगी की अध्यक्षता में कल कैबिनेट बैठक होगी। कल 11 बजे सीएम योगी बैठक करेंगे। इस दौरान कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी एवं अहम फैसले लिये जाएंगे।
वहीं कल वाराणसी में सीएम योगी ने जगतपुर इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ है, इससे देशवासियों का मान बढ़ा है। साथ ही पीएम को मिस्र का सर्वोच्च सम्मान मिला है। मोदी सरकार के 9 साल में देश ने नए मानक गढ़े हैं।
काशी जाम से मुक्त
सीएम योगी ने आगे कहा कि भारत की आंतरिक सुरक्षा सुदृढ़ हुई है। वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। आज दुश्मन भारत में घुस नहीं सकता है। कोई हमारी तरफ आंखे उठाकर भी नहीं देख सकता है। भारत की ताकत से दुनिया वाकिफ हो चुकी है। आतंकवाद और नक्सलवाद अब अतीत की बात है। पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी का विकास हुआ है। आज काशी का विकास हो रहा है लेकिन पहले जाम की समस्या होती थी।
काशी का मार्ग सुगम
अब काशी से कहीं भी जाने का मार्ग सुगम है। 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि मिली है। 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है। आज यूपी नए दौर में आगे बढ़ रहा है।