Tuesday, September 24, 2024

जल जीवन मिशन का सपना साकार, CM योगी ने हर दिन 50 हजार नल कनेक्शन लगाने के दिए निर्देश

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन और नमामि गंगे परियोजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस उच्चस्तरीय बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिया कि हर घर तक नल से जल पहुंचाने के प्रयासों में तेजी लाया जाएं।

जानिए सीएम योगी ने क्या कहा

सीएम योगी ने कहा कि ‘हर घर नल-हर घर जल’ के तहत प्रदेश के 2.65 करोड़ परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का अभियान चल रहा है। जल जीवन मिशन अभियान की शुरुआत होने से पहले 5.16 लाख परिवारों को शुद्ध पेयजल मिल रहा था। सरकार के लगातार प्रयासों की वजह से आज 1 करोड़ 30 लाख से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है।

सीएम ने दिए दिशा निर्देश

वित्तीय वर्ष 2022-23 में अकेले 59.38 लाख कनेक्शन लगाए गए हैं। बाकी के घरों में भी पाइप्ड पेयजल की सुविधा मिल सके इसके लिए लगातार काम हो रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी ने जरुरी निर्देश देते हुए कहा कि अप्रैल 2022 में राज्य में 22,714 नल कनेक्शन हर महीने लगाए जा रहे थे। मई 2023 में 43 हजार नल कनेक्शन हर दिन लगाए जा रहे हैं। इसे बढ़ाकर अब हर दिन 50 हजार तक करना है। इससे अधिक से अधिक लोगों को साफ़ पानी पीने को मिलेगा।

Latest news
Related news