Sunday, January 5, 2025

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अब वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा आरोपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक निजी मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता न्याय के लिए थाने का चक्कर काटती रही, लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी।पीड़िता ने थाने में सुनवाई न होने पर एसएसपी ऑफिस पर न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि मामला खरखौदा थाना क्षेत्र के एनसीआर मेडिकल कॉलेज का है।

जानिए पीड़िता ने क्या कहा

पीड़ित महिला के मुताबिक कॉलेज में ही किसी बहाने से टिंकू और हरेंद्र नाम के दो स्टाफ के व्यक्तियों ने उसे ऊपर बुलाया,जिसके बाद जबरन उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं मोबाइल से वीडियो भी बनाया गया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने कई बार अलग-अलग होटल में दुष्कर्म किया और अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़िता महिला के मुताबिक पिछले कई दिनों से वह इंसाफ की आस में दर-दर भटक रही है,लेकिन थाना स्तर पर इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया और अब एसएसपी कार्यालय में भी वह दूसरी बार अपनी शिकायत लेकर आई है। जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Latest news
Related news